होम लॉर्ड्स टेस्ट: इतिहास रचने के लिए भारत को चाहिए सिर्फ 135 रन, केएल राहुल की अगुवाई में अभी 6 विकेट बाकी
भारत-विरुद्ध इंग्लैंड के चार दिवसीय लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया। अब अंतिम दिन भारत को 193 रन के लक्ष्य का पीछा करना है, जिसमें से 58 रन पहले ही बनाकर टीम ने 135 रनों की जरूरत शेष रख दी है।
लंदन – भारत-विरुद्ध इंग्लैंड के चार दिवसीय लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया। अब अंतिम दिन भारत को 193 रन के लक्ष्य का पीछा करना है, जिसमें से 58 रन पहले ही बनाकर टीम ने 135 रनों की जरूरत शेष रख दी है। विकेट के लिहाज से भारत के पास अभी 6 विकेट बची हुई हैं, जिनकी सहायता से टीम जीत और इतिहास दोनों हासिल करना चाहेगी।
चौथे दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समाप्त हो गई। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर हीरो साबित हुए, जिन्होंने 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 जबकि उमेश यादव और आकाशदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 2 रन से की थी, लेकिन पहले ही सत्र में चार मुख्य बल्लेबाजों का विकेट गिरने से उनकी पारी लड़खड़ा गई। जो रूट ने 40 रन बनाकर टीम का सर्वाधिक स्कोर दर्ज कराया, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन जोड़े।
मुकाबले की शुरुआत इंग्लैंड ने की थी और उन्होंने 387 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उनके लिए जो रूट ने 104 रन, जेमी स्मिथ ने 51, और ब्रायडन कार्स ने 56 रन की पारियां खेलीं।
इसके जवाब में टीम इंडिया ने भी 387 रन बनाए—सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 100 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारियां खेलीं; करुण नायर ने भी 40 रन का योगदान दिया।
केएल राहुल की न सिर्फ सेंचुरी रही है, बल्कि अब वह दूसरी पारी में भी टीम की अगुवाई करते दिख रहे हैं। इंग्लैंड पर इस छोटे लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन फिर भी भारतीय बल्लेबाजों के पास जीत की पूरी संभावना है।
आखिरी दिन के खेल में यदि भारतीय बल्लेबाज संयम और धैर्य से खेलते हैं, तो लॉर्ड्स की इस प्रतिष्ठित पिच पर 135 रन का पीछा कोई असंभव नहीं। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब बल्लेबाजों की जिम्मेदारी बढ़ गई है कि वे इतिहास रचकर सीरीज में बढ़त बनाएं।
Leave A comment
महत्वपूर्ण सूचना -
भारत सरकार की नई आईटी पॉलिसी के तहत किसी भी विषय/ व्यक्ति विशेष, समुदाय, धर्म तथा देश के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई (सजा या अर्थदंड अथवा दोनों) का प्रावधान है। अत: इस फोरम में भेजे गए किसी भी टिप्पणी की जिम्मेदारी पूर्णत: लेखक की होगी।